अयोध्या। अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा में तैनात एसएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवान को राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि देर रात गोली लगने से घायल हुआ था।
एसएसएफ जवान को सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर ने एसएसएफ जवान को मृत घोषित कर दिया। घटना से राम जन्म भूमि परिसर में हड़कंप मच गया।एसएसएफ जवान अंबेडकरनगर का रहने वाला था।