News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी


नई दिल्ली। Ram Mandir। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी। कांग्रेस नेता और लोकसभा प्रतिपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि कांग्रेस ने इस समारोह को भाजपा और आरएसएस का इवेंट बताया है।

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कई विपक्षी नेताओं को न्योता भेजा गया था। इससे पहले सीपीएम और शिवसेना (यूबीटी) पार्टी पहले ही इस समारोह से किनारा कर चुके हैं।

कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा का यह स्पष्ट रूप से आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम है, इसलिए पार्टी नेताओं ने इस समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है।