Post Views:
875
- लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनकी कामयाबी पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने नीट-यूजी में कामयाबी प्राप्त करके आगे डॉक्टर बन कर मानव सेवा करने का अपना व परिवार का सपना साकार किया है। ऐसे सभी राज्यों के छात्रों को मायावती ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। किसी कारण बस असफल छात्रों उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि हिम्मत मत हारना बल्कि संघर्ष जारी रखें। सफलता जरूर मिलेगी।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। यहा परीक्षा 12 सितंबर को देश भर में आयोजित हुई थी। । हालांकि एनटीए ने अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर रिजल्ट भेज दिया है। उसके बाजूजद भी विभाग ने नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट को अपलोड कर दिया है।