नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उन लोगों की सूची मुहैया कराएंगे, जो इस दौरान मारे गए। सरकार उनको मुआवजा जरूर दे। मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि कितने किसानों की आंदोलन में मौत हुई है, सरकार के पास डेटा नहीं है। सरकार के पास नहीं है तो हमारे पास है, हम दे देते हैं। मृत किसानों की लिस्ट जो हमारे पास, उनमें सभी के फोन नंबर और पते मौजूद है।
राहुल ने कहा, संसद में सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार किसानों को मुआवज़ा देगी ? सरकार ने कहा डेटा नहीं है। हमने इस पर काम किया। 500 लोगों के नाम तो हमारे पास है, जिन्हें पंजाब सरकार ने मुआवजा और नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि हमने मृत किसानों के परिवारों को पंजाब में मुआवजा दिया, कुछ को नौकरी भी दी। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, गरीबों की जब भी बात होती है तो सरकार बोलती है पैसे की कमी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद माना है कि उन्होंने गलती की है। तो किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम ने माफी मांगी है, किससे माफी मांगी है, क्यों माफी मांगी है क्योंकि उन्होंने ये गलत कानून लागू किया। इसके कारण 700 लोगों की मौत हुई है। किसानों की गलती तो गलती नहीं थी। किसानों के लिए आपने गलत कानून लागू कर दिया। फिर आप उनकी मौत की बात नहीं मान रहे हैं। वह कायरों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। किसानों की मौत पर सरकार असंवेदनशील है। आप इतने असंवेदनशील हैं कि आप मृत किसानों के परिवार का दर्द नहीं समझ रहे हैं। जब भी गरीबों की बात उठती है किसानों की, मजदूरों की तो आप कहते हैं कि पैसे नहीं हैं। लेकिन जब पूंजीपति मित्रों की बात उठती है तो पैसे की कोई कमी नहीं होती है।