News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने डॉक्टर्स को किया सलाम, कहा- हर पल आपने बचाईं जिंदगियां


  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए लोगों का जीवन बचाने के लिए उनका आभार जताया। गांधी ने डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा, ”हर उस पल के लिए, जो आप किसी का जीवन बचाने में लगाते हैं- धन्यवाद, हम आपके आभारी हैं।” देश हर साल पहली जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाता है। आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक बीएन रॉय का जन्म हुआ था और उन्हीं की याद में यह मनाया जाता है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम’मन की बात’में उन्हें नमन किया था।इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सकों का कर्ज ताउम्र नहीं चुकाया जा सकता। हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन तथा पुण्यतिथि होती है और उन्हीं की याद में यह दिन मनाया जाता है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में हमारे चिकित्सकों ने कई-कई दिनों तक बिना सोए दिन-रात लोगों की सेवा की है, हम उनका यह कर्ज़ ताउम्र नहीं चुका सकते। ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ पर हमारे सभी चिकित्सकों को सलाम, जिन्होंने इस महामारी में लाखों लोगों की जान बचाकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया। ”