Latest News खेल

राहुल द्रविड़ की जगह लेने से वीवीएस लक्ष्मण का इनकार,


  1. टीम इंडिया (Team India) के अगले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) होंगे, इस बात की आधिकारिक पुष्टि भले ही ना हुई हो, लेकिन खबर पक्की समझी जा रही है. अब भई द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे तो NCA का प्रमुख कौन होगा. BCCI के दिमाग में उस पोस्ट के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का नाम था. लेकिन दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, जब उसे लेकर बोर्ड ने लक्ष्मण से संपर्क साधा तो उन्होंने सीधे सीधे मना कर दिया. बताया जा रहा है कि हेड कोच के पोस्ट के लिए राहुल द्रविड़ की हां के बाद BCCI ने महज औपचारिकता पूरी करने के लिए कोच और बाकी सपोर्ट स्टाफ की पोस्ट के लिए आवेदन मंगाया है.

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक , ” पता चला है कि अपने जमाने के स्टाइलिश बल्लेबाज लक्ष्मण ने NCA का प्रमुख बनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ” फिलहाल तो राहुल द्रविड़ ही NCA प्रमुख हैं. लेकिन सवाल है कि जब वो हेड कोच बनेंगे तो NCA को कौन हेड करेगा. राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण दोनों ही अपने जमाने के कमाल के बल्लेबाज रहे हैं. दोनों ने 100 से ज्यादा टेस्ट भारत के लिए खेले हैं और कई बड़ी साझेदारियां भी की है. दोनों ने साथ मिलकर कई बड़ी जीत की कहानी भी टीम के लिए लिखी है.