- किसान आंदोनल, महंगाई, कोरोना वायरस, पेगासस जासूसी जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंशी प्रेमचंद की एक पंक्ति शेयर कर देश के प्रधानमंत्री को नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसका गुरूर है। राहुल गांधी के इस ट्वीट से पता चलता है कि वह पेगासस मामले पर केंद्र सरकार के रवैये और टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी को अपने निशाने पर ले र रहे हैं।
राहुल ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया था कि यह महंगाई मोदी सरकार की ‘अंधाधुंध कर वसूली’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ”सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है? नहीं!” कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ”ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।”