Post Views:
780
नई दिल्ली, । रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने मंगलवार को कहा कि वह अनडिस्क्लोज्ड अमाउंट पर मेजर फैशन हाउस अबू जानी संदीप खोसला (एजेएसके) में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। दोनों कंपनियों के एक संयुक्त बयान के अनुसार, रिलायंस समूह की फर्म आरबीएल ने एजेएसके में स्वयं या अपने सहयोगियों के माध्यम से निवेश करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसमें कहा गया, “रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य भारत और दुनिया भर में 35 वर्षीय वस्त्र कंपनी की विकास योजनाओं को तेज करना है।” बयान में कहा कि ‘अबू जानी और संदीप खोसला ब्रांड के डिजाइन और क्रिएटिव का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।’ बता दें कि आरबीएल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की सहायक कंपनी है।