Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के कामचटका में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता


रुस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 5.2 तीव्रता के साथ भूंकप के झटके महसूस किए गए। रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज (GS RAS) के भूगर्भीय सर्वेक्षण की क्षेत्रीय शाखा ने इसकी जानकारी दी। भूकंप का केंद्र 40 किलोमीटर (24.8 मील) की गहराई पर स्थित था।

मास्को, । रुस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 5.2 तीव्रता के साथ भूंकप के झटके महसूस किए गए। रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज (GS RAS) के भूगर्भीय सर्वेक्षण की क्षेत्रीय शाखा ने इसकी जानकारी दी। भूकंप का केंद्र 40 किलोमीटर (24.8 मील) की गहराई पर स्थित था, 175 किलोमीटर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर( Petropavlovsk-Kamchatsky) पर ये झटके महसूस किए गए।

भूकंप के कारण होने वाली किसी भी क्षति या पीड़ितों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कोई सुनामी चेतावनी घोषित नहीं की गई है। कामचटका एक भूकंपीय सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे रिंग आफ फायर के के रूप में जाना जाता है, जहां पर नियमित रूप से भूकंप आते रहते हैं। प्रायद्वीप का पूर्वी तट तीन टेक्टोनिक प्लेटों – ओकॉट्स्क, प्रशांत और उत्तरी अमेरिकी लोगों की सीमा के साथ स्थित है।