Post Views:
368
रूस ने अफगानिस्तान पर 20 अक्टूबर को मॉस्को में होने वाली वार्ता में भाग लेने के लिए एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के लिए रूस के विशेष राष्ट्रपति प्रतिनिधि जमीर काबुलोव के हवाले से कहा कि मॉस्को वर्तमान में तेहरान में अफगानिस्तान के पड़ोसियों के विदेश मंत्रियों की एक बैठक की मेजबानी करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
एक दिन पहले, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बहुपक्षीय वार्ता के एजेंडे में संघर्ष के बाद के पुनर्निर्माण मानवीय सहायता सबसे ऊपर होगी।
रूस ने तालिबान के प्रतिनिधियों को भी बैठक में आमंत्रित किया है।
अफगानिस्तान पर मॉस्को-प्रारूप परामर्श 2017 में रूस, अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान, ईरान भारत के प्रतिनिधियों के बीच परामर्श के लिए छह-पक्षीय तंत्र के आधार पर शुरू किया गया था।