Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लक्षद्वीप: डायरेक्टर आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज,


  • नई दिल्ली, लक्षद्वीप की फिल्म डायरेक्टर और अभिनेत्री आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। लक्षद्वीप पुलिस ने गुरुवार को आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। आयशा सुल्ताना पर कोरोना वायरस को लेकर झूठ फैलाने का आरोप है। आयशा ने हाल ही में एक मलयालम टीवी डिबेट के दौरान कहा था कि ‘केंद्र सरकार लक्षद्वीप में कोरोना वायरस का प्रसार जैविक हथियार (बायो वेपन) की तरह कर रही है।’ आयशा सुल्ताना, जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, उन्होंने टीवी डिबेट में केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल के पटेल को ही ‘बायो-वेपन’ कह दिया था। भाजपा की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष सी अब्दुल खादर हाजी की शिकायत पर आईपीसी (देशद्रोह) की धारा 124 ए के तहत कवरत्ती पुलिस स्टेशन में आयशा सुल्ताना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आयशा सुल्ताना के खिलाफ शिकायत में क्या कहा गया?
बुधवार (09 जून) को लक्षदीप की राजधानी कवरत्ती पुलिस में दायर अपनी शिकायत में भाजपा नेता अब्दुल खादर हाजी ने कहा आयशा सुल्ताना ने एक लयालम टीवी चैनल के डिबेट के दौरान केंद्र सरकार पर कोरोना को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। खादर की शिकायत में लक्षद्वीप में चल रहे विवादास्पद सुधारों पर मलयालम चैनल ‘मीडियावन टीवी’ पर हालिया बहस का हवाला दिया गया था, जिसमें आयशा ने कथित तौर पर कहा था कि केंद्र सरकार प्रफुल्ल पटेल को लक्षदीप पर ‘बायो वेपन’ के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इस टिप्पणी का भाजपा की लक्षद्वीप इकाई ने विरोध किया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल में भी आयशा के खिलाफ शिकायत की थी।