- लखनऊ, : लखनऊ के काकोरी से दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने कानपुर से चार और संभल से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एटीएस इस मामले में कई जिलो में छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दावा किया है कि यूपी पुलिस के पास दोनों आतंकियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
दो प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक पदार्थ और हथियार बरामद
एटीएस ने रविवार को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो प्रेशर कुकर बम और अन्य विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आतंकी 15 अगस्त से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी बताया कि अल कायदा के आतंकियों ने 15 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों को दहलाने की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि इन लोगों के आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े होने का पर्याप्त सबूत हैं।