Latest News खेल

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे रवींद्र जडेजा,


नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। घुटने में चोट की वजह से वो पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। हालांकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे से ठीक पहले ही ये साफ कर दिया गया था कि जडेजा तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा उनके तीसरे मैच में खेलने को लेकर भी तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है। 

 

बीसीसीआइ ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा था कि टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लग गई है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम उसकी प्रगति पर नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उसके भाग लेने पर फैसला उसी के मुताबिक लिया जाएगा। यानी ये पूरी तरह से साफ है कि अभी उनके तीसरे वनडे में खेलने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। वहीं रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में पहले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को मौका दिया गया था। यही नहीं जडेजा की जगह टीम का उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया था।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था तो वहीं रवींद्र जडेजा को टीम की उप-कप्तानी दी गई थी। भारत को इस वनडे सीरीज के बाद कैरेबियाई टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और उम्मीद जताई जा रही है कि रवींद्र जडेजा इसके लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को कड़ी मशक्कत करके तीन रन से हराने में सफलता हासिल की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। अब दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा।