Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Israel Hamas War: इजरायली सेना का फलिस्तीन नागरिकों को अल्टीमेटम, बड़े हमले की आशंका


राफा।  पिछले साल से शुरू हुआ इजरायल-हमास युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इजरायल की राफा पर नजर टिकी हुई है। यहां किसी भी वक्त इजरायल हमला बोल सकता है, जिसको देखते हुए इजरायली सेना ने सोमवार को फलिस्तीनियों से पूर्वी राफा को खाली करने का निर्देश दिया है। बता दें कि यहां दस लाख से अधिक युद्ध-विस्थापित फलिस्तीनियों ने शरण लिया आ है।

 

अरबी संदेशों, टेलीफोन कॉलों और फ़्लायर्स के जरिए इजरायली सेना फलिस्तीनियों को 20 किमी (7 मील) दूर विस्तारित मानवीय क्षेत्र कहे जाने वाले स्थान पर जाने का निर्देश दिया है। इजरायल की सेना ने कहा कि उसने राफा के निवासियों को सीमित दायरे के तहत वहां से हटने के निर्देश देना शुरू कर दिए है।

राफा पर इजरायल की टिकी नजर

हमास के खिलाफ अपने युद्ध के सात महीनों में, इजरायल ने राफा में घुसपैठ शुरू करने की कई बार धमकी दी है। इजरायली सेना का मानना है कि राफा में हजारों हमास लड़ाकों और संभावित रूप से दर्जनों बंधकों को शरण में रखा गया है। सेना का मानना है कि राफा को हराए बिना जीत असंभव है।

राफा के निवासियों को घर खाली करने के लिए आ रहे फोन

बता दें कि पश्चिमी देश और पड़ोसी मिस्र इजरायल और हमास के बीच नए दौर की संघर्ष विराम वार्ता में मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है। राफा में कई निवासियों ने कहा कि उन्हें सेना की ओर से घरों को खाली करने के लिए टेलीफोन कॉल्स आए थे। वहीं, चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि राफा पर रात भर हुए हवाई हमले में, इजरायली विमानों ने 10 घरों को निशाना बनाया, जिसमें 20 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

रविवार को राफा के पास गाजा में केरेम शालोम क्रॉसिंग पर हमास के रॉकेट हमले में तीन इजरायली सैनिक मारे गए, जबकि फलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायली गोलीबारी में कम से कम 19 लोग मारे गए।