- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Violence) की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसकी समुचित जांच होगी. दोषियों को सजा मिलेगी. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. हिंसा की इस घटना को चुनावी चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. एक एसआईटी का गठन किया गया है. सर्वश्रेष्ठ पेशेवर वैज्ञानिक स्तर की जांच की जाएगी. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.’ हिंसा में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की कथित संलिप्तता के सवाल पर नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि न तो भाजपा न ही उसकी सरकार ऐसी किसी भी गतिविधि का समर्थन करती, जहां कानून हाथ में लिया जाए. नड्डा ने कहा कि हिंसा की घटना को चुनाव के नजरिए से नहीं, बल्कि मानवता के नजरिए से देखा जाना चाहिए.
किसान आंदोलन पर क्या बोले नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने इस दौरान किसान आंदोलन पर भी खुलकर बात की. इस दौरान कृषि कानून रद्द करने पर विचार के सवाल पर उन्होंने कहा हमें समझना होगा कि किसान नेता, किसानों का नेता, ये नारा लेकर कई राजनेता किसान नेता के नाम से पहचाने गए हैं. बहुत दिनों से किसानों के बारे में चर्चा हुई. हम मंत्री भी रहे. 22 हजार बजट होता था. अब 1.23 लाख करोड़ बजट है. ये कर्ज माफी करके अपने आपको किसान का चैंपियन समझने लगे हैं. 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से रुपए पहुंचाए हैं. उन्होंने कहा कि कभी कोई किसान सोच सकता था कि उसे पेंशन मिलेगी, उसे पेंशन मिलने लग गई. कभी किसी ने सोचा था कि उर्वरक की बोरी 2400 की बोरी 1200 में मिलने लगी. डेढ़ गुना एमएसपी मिलेगी. खरीदी हुई है. एमएसपी थी, है रहेगी हम एमएसपी पर खरीदारी जारी रखेंगे.