Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 81,000 अंक के पार


नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों द्वारा जारी इनफ्लो और वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों के बाद आज बाजार में तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मांग की चिंताओं के कारण तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही और हालिया फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनटों में मुद्रास्फीति में कमी और बढ़ती बेरोजगारी दर के संकेतों के बीच संभावित दर में कटौती का संकेत दिया गया। इन वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में जारी खरीदारी ने भी बाजार को बढ़ावा दिया।

आज शुरुआती कारोबार में 129.45 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 81,034.75 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 59.65 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,829.85 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

 

शेयरों का हाल

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो और हांगकांग हरे क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और सियोल गुरुवार को निचले स्तर पर थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरकर 76.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 799.74 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,097.45 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

 

सीमित दायरे में रुपया

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.93 पर खुली और गिरकर 83.95 पर आ गई, जो पिछले बंद से 5 पैसे की हानि दर्ज करती है। पिछले सत्र यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 13 पैसे गिरकर 83.90 पर आ गया।