नई दिल्ली, देश में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अक्टूबर में जीएसटी से प्राप्त होने वाला राजस्व 16.6 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा राजस्व संग्रह है। इससे पहले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन अप्रैल में लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था।
अक्टूबर 2022 में एकत्र किया गया सकल जीएसटी 1,51,718 करोड़ रुपये है, जिसमें सेंट्रल जीएसटी 26,039 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 33,396 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,778 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37,297 करोड़ रुपये सहित) है। पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी से प्राप्त होने वाला राजस्व 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।
लगातार आठवें महीने 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन
सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेस (उपकर) से मिलने वाली जीएसटी आय 10,505 करोड़ रुपये रही। इसमें वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 825 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सेस कलेक्शन है। बता दें कि पिछले आठ महीनों से जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
ई-वे बिल की संख्या भी बढ़ी
सितंबर 2022 के महीने के दौरान, 8.3 करोड़ ई-वे बिल जनरेट किए गए, जो अगस्त 2022 में जारी 7.7 करोड़ ई-वे बिल से काफी अधिक है।
सितंबर में कितना रहा जीएसटी कलेक्शन
सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन का कुल आंकड़ा 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें से सेंट्रल जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही सरकार ने सितंबर में 10,137 करोड़ रुपये का सेस वसूला, इसमें आयातित सामान पर वसूला गया 856 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल है।