Post Views:
417
नई दिल्ली । : रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में गुरुवार की सुबह बैग में रखे लैपटाप में विस्फोट से हड़कंप मच गया। घटना के समय महानगर दंडाधिकारी प्रीतु राज की अदालत में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। ऐसे में कोर्ट में कई लोग मौजूद थे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए और तुरंत दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। जांच के दौरान पता चला कि बैग में रखे लैपटाप में अचानक विस्फोट हुआ है।
Explosion in Rohini Court LIVE Updates:
दमकल विभाग के अनुसार सुबह दस बजकर 40 मिनट पर कोर्ट के रूम नंबर 102 में विस्फोट की सूचना मिली थी। यह एक मामूली विस्फोट थी और सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर बचाव कार्य को पूरा कर लिया गया। बहरहाल, कोर्ट रूम को सील कर पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांंच कर रहे हैं।