अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी हैं। पार्टी का फोकस उन सीटों पर है, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में पराजय मिली थी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने गुरुवार को यहां अंबेडकरनगर, अयोध्या व बाराबंकी जिले की ऐसी विस सीटों की मंडल इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ सआदतगंज स्थित पार्टी कार्यालय में समीक्षा की।
पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को अंबेडकरनगर में पांचों, अयोध्या में मिल्कीपुर व गोसाईंगंज, बाराबंकी में जैदपुर, रामनगर सीटों पर हार मिली थी। उन्होंने इन विधानसभा क्षेत्रों की मंडल इकाइयों के पदाधिकारियों संग बैठक की। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि चुनाव में बूथ और पन्ना प्रमुखों की सक्रियता अति आवश्यक है। बेहतर योजना के साथ क्षेत्र में कार्य करें।
ते बूथों पर विजय प्रतिशत को और बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क व संवाद करें। उन्होंने कहाकि विस चुनाव में हारे व कमजोर बूथों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए अभियान चला कर मतदाताओं को प्रेरित करें। नए युवा मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ें।
धर्मपाल ने कहा कि पदाधिकारी एक दूसरे से समन्वय बना कर कार्य करें। प्रत्येक बूथ पर जीत के लक्ष्य के साथ कार्य करना है। इसके उपरांत उन्होंने अयोध्या महानगर इकाई के अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने अनुसूचित बस्तियों में संपर्क और संवाद बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने तीसरी बैठक नमो एप को लेकर की, जिसमें सभी पदाधिकारियों को नमो एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया। कहा, एप पर सांगठनिक गतिविधियों को साझा किया जाए।