Latest News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वाईपूरणकी पत्नीसे आज मुलाकात करेंगे राहुल


आत्महत्या मामलेको लेकर गरमायी सियासत, हरियाणा सरकारमें खलबली
चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा के दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी मंगलवार शाम को चंडीगढ़ पहुंचेंगे। कांग्रेस ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। इस जानकारी के बाद हरियाणा सरकार में खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। सोमवार शाम को सीएम सैनी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने सोनीपत में पीएम मोदी के रैली स्थल का जायजा लिया और वहां से वापस चंडीगढ़ लौट आए हैं। कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी मंगलवार 5.15 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित आईएएस अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे और एडीजीपी वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि भेंट करेंगे। दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में लगातार सातवें दिन भी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के मान-मन्नौवल की कोशिश हरियाणा सरकार की ओर से जारी रहा। अब मंत्रियों की जगह मनोहर लाल के मीडिया सचिव सुदेश कटारिया, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरजीत कौर बारी-बारी से अमनीत पी कुमार से मिलकर बातचीत कर रहे थे। लेकिन, पूरे दिन चलने वाली मनाने की कोशिश का कोई परिणाम नहीं निकला। इस बीच दोपहर में मुख्यमंत्री ने हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष के पास जाकर मुलाकात की। पीजीआई की मोर्चरी में रखा आईपीएस पूरण कुमार के शव को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सूत्रों की माने तो सरकार के नुमाइंदों की ओर से अमनीत पी कुमार को शव का पोस्टमार्टम कराने और डीजीपी शत्रुजीत के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है। रविवार की रात सुदेश कटारिया सेक्टर-24 स्थित सरकारी आवास पर अमनीत पी कुमार से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद सोमवार सुबह 9.40 बजे सबसे पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान चौधरी, पूर्व सांसद सतपाल ब्रह्मचारी अमनीत से मिलने पहुंचे थे। 12 बजे मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी अमनीत कुमार से मिलने पहुंचे। इसी दौरान तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का भी सांत्वना देने पहुंच गए। वहीं, करीब एक घंटे की बातचीत के बाद मुख्य सचिव वापस लौट गए थे। इसी बीच 12.20 बजे उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह भी अमनीत से मिलने पहुंच गए। राव नरबीर करीब 40 मिनट बाद वहां से निकले। वहीं, दोपहर 1.06 बजे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के साथ तरुण भंडारी दोबारा से अमनीत पी कुमार से मिलने पहुंचे। 30 मिनट की मुलाकात के बाद अठावले निकल गए। इसी दौरान पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा भी सांत्वना देने पहुंचे। वहीं, दो बजे तरुण भंडारी भी वापस लौट गए। इस दौरान अंबाला से विधायक प्रत्याशी चित्रा सरवारा भी सांत्वना देने पहुंचीं थी। 2.20 बजे रामदास अठावले ने यूटी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता करके स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनकी एक घंटे मुलाकात हुई। इस दौरान सीएम सैनी ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।
—————