उत्तर प्रदेश

विकास दुबे कांड से सबक,अब थानों में एक साल से ज्यादा नहीं रह पायेंगे ड्राइवर – फॉलोवर


इटावा। थानों में तैनात रहने वाले ड्राइवर व फॉलोवर पुलिस की छवि खराब करने में लगे हैं। समीक्षा में पाया गया कि पुलिस विभाग में सर्वाधिक भ्रष्टाचार के मामले इन्हीं दो पदों से सामने आ रहे हैं। लिहाजा विकास दुबे बिकरू कांड के बाद जोन स्तर पर सभी थानों में तैनात ड्राइवर व फॉलोवर का कार्यकाल एक वर्ष से अधिक नहीं होगा। इसके लिए सीओ स्तर से हर माह समीक्षा भी की जाएगी। किसी भी रूप में थाने में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। यह बात एडीजी जोन कानपुर जय नारायण सिंह ने पुलिस लाइन में त्रैमासिक अपराध समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहीं। उन्होंने एसएसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए समीक्षा बैठक भी की। जिसमें निर्देश दिए कि ऐसे सभी गांवों को चिन्हित किया जाए, जहां पिछले पंचायत चुनाव अथवा किसी भी चुनाव में हिंसा हुई है। पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में जल्द ही संभावित प्रत्याशी भी सामने आ जाएंगे। समय रहते पुलिस को सारी तैयारियों को पूरा करना है,। ज्यादा जरूरी है कि इटावा, औरैया जैसे संवेदनशील जिले में पुलिस की तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।