- कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आई है। खबर है कि ये जोड़ा बॉलीवुड के अपनी करीबी दोस्तों को 7 से 9 दिसंबर तक खुद को फ्री रखने की गुजारिश कर रहा है।
नई दिल्ली, । कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इनके भव्य आयोजन में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आई है। खबर है कि ये जोड़ा बॉलीवुड के अपनी करीबी दोस्तों को 7 से 9 दिसंबर तक खुद को फ्री रखने की गुजारिश कर रहा है। करण जौहर, अली अब्बास जफर, कबीर खान, मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल जैसे ए-लिस्टर्स स्टार्स के शादी में शामिल होने की सूचना है।
होटल की बुकिंग हुई पूरी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शादी का जश्न 7-12 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि शादी के लिए होटल में बुकिंग हो चुकी है, इसकी अभी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। इस वीआईपी वेडिंग के आयोजन के लिए कई इवेंट कंपनियां मिलकर काम करेंगी। अलग-अलग आयोजनों के लिए अलग-अलग कंपनियों को काम पर रखा जा रहा है, न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने इसकी पुष्टि की है।
गेस्ट लिस्ट आई सामने
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी प्रतिनिधि सवाई माधोपुर के अलग-अलग होटलों में कमरों की रेकी कर रहे हैं। इन टीमों ने गेस्ट को एयरपोर्ट से होटल ले आने ले जाने के लिए कार किराए पर लेनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शहर में कार की कमी के चलते दूसरे शहरों से भी मंगाया जा रहा है।