News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Tax Symposium में लिया हिस्सा,


  • नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को G20 की उच्चस्तरीय ‘Tax Symposium on Tax Policy and Climate Change’ में वर्चुअली हिस्सा लिया। G20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक से पहले G20 Italy द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बात को रेखांकित किया कि भारत में पर्यावरण से जुड़े बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए राजकोषीय नीति से जुड़े विकल्पों का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में रियायत दी गई है।

वित्त मंत्री ने भारत के नए एनर्जी मैप जैसे बेहतर पर्यावरणीय परिणामों को हासिल करने के लिए भारत की नवाचार मिश्रित नीति को साझा किया। उन्होंने इस संदर्भ में डिजिटल नवाचार, उभरते हुए ईंधन के विकल्पों, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने जैसे कदमों का जिक्र किया।