मेलबर्न (एजेन्सियां)। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही चार मैचों की शृंखला १-१ से बराबर हो गयी। भारत को ऐडिलेड टेस्ट में हार मिली थी। इस मैच के बाद नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए थे और उपकप्तान रहाणे को शृंखला के बाकी तीन मैचों के लिए कप्तानी सौंपी गयी। रहाणे की कप्तानी में यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने इतने ही मैचों में भारत की कप्तानी की है। मेलबर्न के मैदान पर यह भारत की चौथी जीत है। विदेशी धरती पर यह भारत के लिए सबसे कामयाब मैदान रहा है। भारतीय टीम का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह १४वां मुकाबला था। इसमें से चार में उसे जीत मिली है वहीं आठ मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच ड्रा रहे हैं। भारत ने वेस्टइण्डीज में क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट आफ स्पेन और सबीना पार्क, किंग्सटन में १३-१३ टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों मैदानों पर उसने तीन-तीन मैच जीते हैं। क्वींस पार्क पर भारत ने तीन मुकाबले हारे हैं और सात ड्रा रहे हैं। सबीना पार्क पर भारत को छह मैचों में हार मिली है और चार ड्रा रहे हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित सिंहली स्पोट्र्स क्लब मैदान पर भारत ने नौ में से तीन टेस्ट मैच जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चार मुकाबले ड्रा रहे हैं।