Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

विमान में 5 घंटे तक फंसे रहे यात्री, एक युवक ने एक्स पर बयां किया दर्द; एअर इंडिया ने दी ये सफाई


नई दिल्ली। पेरिस से नई दिल्ली आ रही एअर इंडिया की जिस उड़ान को धने कोहरे के कारण जयपुर डाइवर्ट किया गया था, उसके यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर काफी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा।

एयर इंडिया के विमान को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एयर इंडिया के एक विमान में करीब 180 यात्री पांच घंटे तक फंसे रहे। इनमें से एक यात्री ने अपने एक्स अकाउंट पोस्ट डाली है। उन्होंने एयर इंडिया से जवाब मांगा है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है।

विमान में पांच घंटे तक फंसे रहे यात्री

 

बताया गया कि पहले तो वे लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर खड़े विमान में पांच घंटे तक फंसे रहे। बाद में जब वे विमान से बाहर निकले तो उनके लिए अलग से विमान की व्यवस्था करने के बजाय एअर इंडिया ने यात्रियों को बस से नई दिल्ली की दूरी तय करने का विकल्प दिया।

विमान में सवार थे 180 यात्री

जानकारी के अनुसार, इस उड़ान में करीब 180 यात्री सवार थे। इस पूरे प्रकरण पर एअर इंडिया से पक्ष मांगा गया है, लेकिन अभी तक कोई पक्ष नहीं मिला है।