- अभी इस खबर को उड़े कुछ घंटे ही हुए थे कि विराट कोहली (Virat Kohli) T20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और T20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले हैं, BCCI ने आगे बढ़कर उसे सिरे से खारिज कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उस रिपोर्ट को झुठला दिया है, जो विराट की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को T20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और T20 टीम का कप्तान बनाए जाने का दावा कर रही थी. बोर्ड के ट्रेजरार अरूण धूमल ने सोमवार को उस रिपोर्ट को बेबुनिया करार देते हुए कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि कप्तानी छोड़ने की खबर गलत है. वैसा कुछ भी भारतीय क्रिकेट में नहीं होने जा रहा.
BCCI के ट्रेजरार अरूण धूमल ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, ” ये सब मीडिया की बनी बनाई बातें हैं. बोर्ड ने स्पिल्ट कैप्टेंसी को लेकर ना तो कोई चर्चा की है और ना ही इस बारे में सोचा है. सच ये है कि विराट कोहली ही सभी फॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे.”
क्या कह रही थी पहले वाली रिपोर्ट?
हालांकि, इससे पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी, उसके मुताबिक विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ने वाले थे. उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की खबरें थी. सूत्रों के हवाले से उस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि उस संदर्भ में BCCI के टॉप अधिकारियों की मीटिंग भी हुई है. कहा गया था कि बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब गंवाने के बाद से ही इस पर विचार कर रहा था.