Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन: दुनिया के कई मुल्‍कों में फ‍िर बढ़ने लगे कोरोना के मामले,


वाशिंगटन, । दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसे लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने आगाह किया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organization, WHO) ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वैश्विक वृद्धि के आंकड़े बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं क्योंकि कुछ देशों में जांच दरों में गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने देशों को वायरस के खिलाफ सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने कहा कि एक महीने से ज्‍यादा समय तक मामलों में गिरावट के बाद दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण में बढोतरी देखी जा रही है। महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए जूझ रहे चीन जैसे देशों को लाकडाउन का सहारा लेना पड़ रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मामलों के बढ़ने के पीछे कई वजहें हैं। इसमें ओमिक्रोन वैरिएंट और इसका बीए.2 सब-वैरिएंट जबकि सार्वजनिक उपायों में ढील दिया जाना शामिल है।