वाराणसी

विश्वनाथ मंदिर समेत मां अन्नपूर्णा मन्दिरमें हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त


विश्वनाथ मंदिर में साल के प्रथम दिन भक्तों का तांता लगा रहा। माँ गंगा स्नान के बाद भक्त बाबा दर्शन को जा रहे थे। बाबा की मंगला आरती में लगभग ४०० लोग मौजूद रहे जिसमे की विशिष्टï एवं प्रशासनिक लोग मौजूद रहे बाबा की मंगला आरती के बाद आम भक्तों के लिये बाबा पट खोल दिया गया बाबा दरबार महादेव के उद्घोष से गुज उठा। भक्तों की कतार बांसफाटक से होते हुये गोदौलिया एवं ढेरसीपुल से आगे पहुच चुका था । बाबा में आये भक्तों ने बाबा से पिछला वर्ष जो बीत गया वह साल अब न आये वही अन्नपूर्णा मंदिर माँ दरबार भी सुगन्धित फूलों से सजा था के दर्शन को लेकर भक्तों ने शिस नवाया। साल के पहले दिन हजारों की संख्या में माँ गंगा में भक्तों ने डुबकी लगाई गंगा उस पार दिखा चौपाटी। साल के पहले दिन माँ में हजारों भक्तों ने स्नान कर बाबा में मत्था टेका कोरोना कॉल के चलते प्रशासन लगातार मुस्तेद रही माइक के माध्यम से आये हुये भक्तों को बता रही कि सावधानी का पूरा ध्यान दे। नवकाविहार के समय सभी पर ध्यान दिया गया नावि कों भी लगातार सुरक्षा के दृष्टि से ध्यान देने को कहा जा रहा था उस ।गंगा उस पार मानो आज चौपाटी सा माहौल दिखा सभी उम्र के लोग बच्चे बुजुर्ग सभी उस पार मस्त्ति करते नजर आये।