- नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। इसका प्रमुख कारण देश में कोरोना टीकों की भारी कमी है। वहीं वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इस बार राहुल गांधी ने कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में कथित तौर पर कमी आने को लेकर चिंता जताई है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को टीकाकरण की कोई परवाह नहीं है।
राहुल ने केंद्र पर लगाया आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजाना होने वाले टीकाकरण की संख्या में कथित गिरावट का ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘टीकाकरण महामारी पर नियंत्रण करने की कुंजी है, लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार इसकी परवाह नहीं करती।’
चिदंबरम ने भी साधा केंद्र पर निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली समेत कुछ राज्यों में 18 से 44 साल के बीच के आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण रुक जाने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली और तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र ने टीकों की कमी का हवाला देते हुए 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण को निलंबित कर दिया है। फिर भी, केंद्रीय गृह मंत्री या गृह मंत्रालय ने टीकों की किसी भी कमी से इनकार किया है।’