News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

शरद पवार लेने जा रहे राजनीति से संन्यास! बोले- ’14 बार चुनाव लड़ चुका हूं और कितनी बार लडूंगा


 मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार ने संकेत दिए हैं कि वे अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। शरद पवार ने कहा कि कहीं तो रुकना पड़ेगा।

शरद पवार ने संसदीय राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। बारामती में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में अपना मौजूदा राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह तय करेंगे कि उन्हें आगे बढ़ना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं कोई भी चुनाव नहीं लडूंगा। अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए अब तक मैंने 14 बार चुनाव लड़ा है।

महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार का यह बड़ा बयान सामने आया है। बारामती में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने कहा कि ‘अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं।’