Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

शाहजहां शेख ने दूसरे राज्यों से बनवाए करीब 500 शस्त्र लाइसेंस, CBI का दावा- नकली दस्तावेजों का किया इस्तेमाल


शाहजहां  शेख ने दूसरे राज्यों से बनवाए करीब 500 शस्त्र लाइसेंस, CBI का दावा- नकली दस्तावेजों का किया इस्तेमाल
संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख (फाइल फोटो)

कोलकाता। सीबीआइ का दावा है कि बंगाल के संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपित शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों ने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अन्य राज्यों से बंदूक के लगभग 500 लाइसेंस बनाए थे। उनमें से करीब 60 का पता लगाया जा चुका है। जांचकर्ताओं का अनुमान है कि शाहजहां के करीबी रिश्तेदारों के पास बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार की देशी-विदेशी पिस्तौलें और कारतूस हैं। इसकी तलाश जारी है।

 

सीबीआइ के अनुसार शाहजहां राशन वितरण भ्रष्टाचार के साथ अवैध हथियारों और गोला-बारूद के व्यापार से भी जुड़ा था। उसने राशन भ्रष्टाचार का पैसा झींगा व मछली पालन के व्यवसाय में निवेश कर रखा था। कुछ दिन पहले संदेशखाली में शाहजहां के करीबी अबू तालेब मोल्ला के बंद घर से बड़ी संख्या में देशी-विदेशी आग्येयास्त्र, कारतूस बरामद किए गए थे।

भाई आलमगीर के नाम पर बंदूक के लाइसेंस बरामद हुए

एक सीबीआइ के मुताबिक जांच के दौरान तालेब मोल्ला के घर से शाहजहां और उसके भाई आलमगीर के नाम पर बंदूक के लाइसेंस बरामद हुए थे। तभी से जांच एजेंसी का संदेह गहरा गया था।

फर्जी दस्तावेजों के जरिए होता था यह काम

शाहजहां और उसके करीबी फर्जी दस्तावेजों के जरिए दूसरे राज्यों से हासिल लाइसेंस के आधार पर विभिन्न सरकारी दुकानों से कारतूस खरीदते थे और उसे ऊंचे दाम पर बेचते थे। तालेब मोल्ला के घर से बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए थे। बाद में पता चला कि सभी कारतूस सरकारी दुकानों से खरीदे गए थे। क्योंकि तालेब मोल्ला के घर से कुछ कारतूसों की खरीद की रसीदें बरामद हुई थीं, जो कोलकाता की कुछ दुकानों की थीं।