Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

‘शिक्षक भर्ती मामले में दोहरा खेल न खेले यूपी सरकार’, SC के आदेश के बाद अखि‍लेश का भाजपा पर न‍िशाना


लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की ओर से 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा नौकरी देने वाली सरकार नहीं है। उत्तर प्रदेश की सरकार दोहरा खेल न खेले। इस दोहरी सियासत से दोनों पक्ष के अभ्यर्थियों को ठगने और सामाजिक, आर्थिक व मानसिक रूप से ठेस पहुंचाने का काम भाजपा सरकार न करे।

सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि जो काम तीन दिन में हो सकता था, उसके लिए तीन महीने का इंतजार करना और ढिलाई बरतना बताता है कि भाजपा सरकार किस तरह से नयी सूची को जानबूझकर न्यायिक प्रक्रिया में उलझाना चाहती है? वह मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाकर शिक्षक भर्ती को फिर से लंबे समय के लिए टालना चाह रही है।