News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

शिक्षा मंत्रालय का शिक्षकों के खाली पदों को भरने में तेजी लाने का निर्देश, पांच हजार पदों पर भर्ती जल्‍द


 दिल्ली। केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के खाली पदों का मामला संसद में उठने के बाद शिक्षा मंत्रालय एक बार फिर सक्रिय हुआ है। उसने देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके लिए उसने 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। वर्तमान में अकेले केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ही शिक्षकों के लगभग 65 सौ पद रिक्त हैं।

इस बीच केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने मंत्रालय को बताया है कि शिक्षकों के करीब पांच हजार खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। साथ ही इनके चयन की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। अन्य संस्थानों ने भी जल्द ही रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करने की बात कही है।

शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों का ध्यान उस ओर भी आकृष्ट कराया है, जिसमें सालभर के भीतर खाली पदों को भरने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, मंत्रालय का कहना है कि शिक्षकों के पदों का खाली होना एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। ऐसे में संस्थानों को पहले से ही खाली हो रहे पदों को भरने के लिए योजना बनानी चाहिए, जिससे इन पदों को भरने के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े।

देश में वर्तमान समय में लगभग 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, जिनमें लंबे समय से शिक्षकों के ये पद खाली पड़े हुए हैं। इन पदों के खाली रहने के पीछे कई तरह की अड़चने थीं। इनमें ज्यादातर संस्थानों में प्रमुखों के पदों का रिक्त होना था। ऐसे में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी। हाल ही में मंत्रालय ने इन रिक्त पदों को भरने का काम किया है, ताकि भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।