News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

शिमला में टीम इंडिया की अवधारणा मजबूत करेगी मुख्य सचिवों की बैठक, पीएम मोदी कल करेंगे संवाद


नई दिल्ली। गुरुवार से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रही दो दिवसीय मुख्य सचिवों की बैठक केंद्र-राज्य संबंधों को नया आयाम दे सकती है। अपनी तरह की इस पहली बैठक के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रशासन के हर स्तर पर उस सोच को पूरी तरह उतारने का प्रयास करेंगे जिसमें देश और देशवासी सबसे ऊपर हों। प्रधानमंत्री न सिर्फ इस सम्मेलन में अपने विचार रखेंगे बल्कि हर राज्य से आए मुख्य सचिव से संवाद करते भी दिखेंगे।

 

सरकार के एक अधिकारी के अनुसार पीएम मोदी की हमेशा कोशिश रही है कि जमीनी स्तर से जानकारी इकट्ठा की जाए और नीति निर्माण व उसके क्रियान्वयन में ज्यादा से ज्यादा विचार विमर्श हो ताकि टीम इंडिया की भावना पैदा हो। अपने कार्यकाल के शुरुआती दौर में ही जब उन्होंने योजना आयोग को बदलकर नीति आयोग किया और मुख्यमंत्रियों की भूमिका बढ़ाई थी तो उसमें भी यही मंशा थी। पिछले कुछ वर्षो में मोदी लगातार इसी अवधारणा को मजबूत कर रहे हैं।

Chief Secretaries Meeting: शिमला में टीम इंडिया की अवधारणा मजबूत करेगी मुख्य सचिवों की बैठक, पीएम मोदी कल करेंगे संवाद

Author: Dhyanendra Singh ChauhanPublish Date: Wed, 15 Jun 2022 07:32 PM (IST)Updated Date: Wed, 15 Jun 2022 08:40 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फाइल फोटो ।

सरकार के एक अधिकारी के अनुसार पीएम मोदी की हमेशा कोशिश रही है कि जमीनी स्तर से जानकारी इकट्ठा की जाए और नीति निर्माण व उसके क्रियान्वयन में ज्यादा से ज्यादा विचार विमर्श हो ताकि टीम इंडिया की भावना पैदा हो।

 

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। गुरुवार से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रही दो दिवसीय मुख्य सचिवों की बैठक केंद्र-राज्य संबंधों को नया आयाम दे सकती है। अपनी तरह की इस पहली बैठक के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रशासन के हर स्तर पर उस सोच को पूरी तरह उतारने का प्रयास करेंगे जिसमें देश और देशवासी सबसे ऊपर हों। प्रधानमंत्री न सिर्फ इस सम्मेलन में अपने विचार रखेंगे बल्कि हर राज्य से आए मुख्य सचिव से संवाद करते भी दिखेंगे।

 

सरकार के एक अधिकारी के अनुसार पीएम मोदी की हमेशा कोशिश रही है कि जमीनी स्तर से जानकारी इकट्ठा की जाए और नीति निर्माण व उसके क्रियान्वयन में ज्यादा से ज्यादा विचार विमर्श हो ताकि टीम इंडिया की भावना पैदा हो। अपने कार्यकाल के शुरुआती दौर में ही जब उन्होंने योजना आयोग को बदलकर नीति आयोग किया और मुख्यमंत्रियों की भूमिका बढ़ाई थी तो उसमें भी यही मंशा थी। पिछले कुछ वर्षो में मोदी लगातार इसी अवधारणा को मजबूत कर रहे हैं।

 

क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी ये बैठक

पूरे देश के मुख्य सचिवों की बैठक खास मायने रखती है क्योंकि किसी भी राज्य में योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका अहम होती है। बताया जाता है कि मुख्य सचिवों की बैठक में कृषि, नगरीय विकास समेत कुछ अन्य मुद्दों पर राज्यों के बीच गहन मंथन होगा। मुख्य सचिवों की बैठक को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें 200 से अधिक लोग उपस्थित होंगे जो केंद्र सरकार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे।