Latest News खेल

दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और संजू सैमसन में किसे आयरलैंड के खिलाफ करनी चाहिए विकेटकीपिंग,


नई दिल्ली, । आरलैंड दौरे पर दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस 17 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया था उसमें दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और संजू सैमसन के तौर पर तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों को चुना गया है। अब इन तीनों में से किससे आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में विकेटकीपिंग करवानी चाहिए इसके बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने बताया। रोहन ने इस जिम्मेदारी के लिए अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के नाम का चयन किया। रिषभ पंत की अनुपस्थिति में इस टी20 सीरीज में भारत के पास कार्तिक, किशन और संजू के तौर पर तीन विकेटकीपर का विकल्प है।

रोहन गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में डीके को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल करना चाहिए जबकि ईशान किशन और संजू सैमसन को भी बल्लेबाज के रूप में चुनना चाहिए। एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए रोहन ने कहा कि आप आरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में इन तीनों खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं, लेकिन विकेटकीपर के तौर पर मैं दिनेश कार्तिक का समर्थन करूंगा। हालांकि मैं इसके साथ हूं कि प्लेइंग इलेवन में किशन और संजू दोनों को जगह मिले।