- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीनी लोगों ने एक “नई दुनिया” बनाई है और वो अब किसी से दबेगा या झुकेगा नहीं.
उन्होंने विदेशी ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो चीन को आंख दिखाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें भारी नुक़सान होगा.
शी जिनपिंग ने ये बातें कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 100 सालों के मौक़े पर आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान की.
इस मौक़े पर चीन के प्रसिद्ध तियनानमेन स्क्वॉयर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विदेशी ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा कि “चीन को डराने की हिम्मत करने वाले को 1.4 अरब चीनी लोगों की ग्रेट वॉल ऑफ़ स्टील यानी फौलादी ताकत का सामना करना होगा.”
उन्होंने कहा, “चीन अब किसी से दबेगा नहीं. चीन अब किसी भी विदेशी ताक़त को यह अनुमति नहीं देगा कि वो हमें आँख दिखाये, हम पर दबाव बनाये या हमें अपने आधीन करने का प्रयास करे.”
उन्होंने कहा, “चीनी लोग न्यायप्रिय हैं और वो हिंसा से कतई नहीं डरते. चीन ऐसा देश है जिसे अपनी संप्रभुता पर गर्व है और खुद पर भरोसा है. चीनी लोगों को कभी न कोई डरा सका है, न कोई उन्हें अपने अधीन कर सका है और कभी कोई दूसरा देश चीनियों पर शासन नहीं कर सका है. ये न तो कभी इतिहास में हुआ है, न आज होगा और न ही आने वाले वक़्त में हम ऐसा होने देंगे.”