Latest News बंगाल

शुभेन्दु अधिकारी का CM ममता पर कटाक्ष


  • पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार की ओर से एक विमान हासिल के फैसले पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि एक फर्जी अधिकारी द्वारा किए गए नकली टीकाकरण से पीड़ित राज्य की मुखिया अब एक भ्रम की उड़ान चाहती हैं।

ट्विटर पर एक निविदा नोटिस साझा करते हुए, अधिकारी ने कहा, (स्वघोषित) पीएम के लिए पुष्पक रथ? हेलीकॉप्टर की रेंज से असंतुष्ट होकर 10 सीटों वाली एयरक्राफ्ट हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकारी खर्च पर लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार किए जाएंगे? यह कल्पना का हवाई जहाज है।

एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने कहा, फर्जी अधिकारी द्वारा करवाए गए नकली टीकाकरण से त्रस्त राज्य की प्रमुख अब एक भ्रम की उड़ान चाहती हैं।

अधिकारी द्वारा साझा किए गए निविदा नोटिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार ने अनुभवी और सक्षम गैर-अनुसूचित विमान ऑपरेटरों से बोलियां आमंत्रित की हैं, जिनके पास 8-10 यात्रियों की न्यूनतम बैठने की क्षमता वाले फिक्स्ड विंग ट्विन इंजन वाले विमान के साथ ही इसके संचालन के लिए न्यूनतम पांच साल का अनुभव जरूरी बताया गया है।