Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय विज्ञापन विडियो साप्ताहिक स्वास्थ्य

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल


नई दिल्ली। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला। इसमें सभी क्षेत्रों में तेजी और महाराष्ट्र में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से मदद मिली। बीजेपी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की।

पिछले दिन की तेजी को जारी रखते हुए बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1289.89 अंक उछलकर 80407 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 405.25 अंक बढ़कर 24312.50 अंक पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा लार्सन एंड टूब्रो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रिलायंस इंडस्ट्रीज आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस में गिरावट दिखी।

पिछले दिन की तेजी को जारी रखते हुए बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,289.89 अंक उछलकर 80,407 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 405.25 अंक बढ़कर 24,312.50 अंक पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस में गिरावट दिखी।

बीजेपी की जीत बाजार के लिए पॉजिटिव

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “बाजार की चौंकाने की क्षमता शुक्रवार को निफ्टी में 557 अंकों की उछाल से स्पष्ट थी। महाराष्ट्र में एनडीए के शानदार प्रदर्शन की मदद से यह तेज उछाल आज भी जारी रहेगा। इस चुनाव से राजनीतिक संदेश बहुत बड़ा है और बाजार के नजरिए से यह बेहद सकारात्मक है।”