Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, निफ्टी 17,000 के पार; रुपया 30 पैसे मजबूत


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में उत्साह का माहौल है। इसके चलते सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में तेजी देखी गई। आईटी, मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में अच्छे कारोबार से भारतीय शेयरों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की बढ़त हुई। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 608 अंकों की उछाल के साथ 57,466 पर था, वहीं निफ्टी में 193 अंकों की बढ़त हुई और यह 17,122 पर पहुंच गया।

फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स आईटी, मेटल और ऑटो के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। लगभग 2092 शेयरों में तेजी आई, 667 शेयरों में गिरावट आई और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें कि गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 1041 अंकों की बड़ी छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी 287 अंकों की तेजी के साथ 16,900 को पार कर गया। सेंसेक्स 1,041 अंक की तेजी के साथ 56,857 पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 287 अंक उछलकर 16,929 पर पहुंच गया।

कायम है बाजार में तेजी

उच्च मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दर में 75 आधार अंकों की वृद्धि के बावजूद भारतीय स्टॉक में जारी वृद्धि देखी गई। भारतीय इक्विटी बाजारों ने पिछले सप्ताह के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक प्रदर्शन किया, विशेष रूप से बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में नए सिरे से खरीदारी हुई और इसके कारण भारतीय बाजारों में विदेशी निवेश की वापसी का रास्ता खुल गया है। हेम सिक्योरिटीज के पीएमएस प्रमुख मोहित निगम ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख के साथ कारोबार हुआ, क्योंकि निवेशक अमेरिकी जीडीपी रिपोर्ट को कारोबार का आधार बना रहे हैं। रिपोर्ट को देखते हुए ऐसा लगता है कि भविष्य में यूएस फेड अपनी मौद्रिक नीति में कम आक्रामक होगा।

ये हैं टॉप लूजर्स और गेनर्स

निफ्टी पैक में टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि डॉक्टर रेड्डी, सिप्ला, श्रीसीमेंट, सनफार्मा और एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

नई मजबूती पर रुपया

भारतीय मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 80 से पीछे हट गया है। खबर लिखे जाने तक रुपया 79.368 प्रति अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था। इप्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ विदेशों में कमजोर ग्रीनबैक ने रुपये का समर्थन किया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.55 पर खुला।