उत्तर प्रदेश वाराणसी

श्रमिक कल्याण योजनाओंको दी गयी जानकारी


चार वर्ष पूर्ण होने पर आठो ब्लाकों में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन, योजनाओं के लाभार्थियों को मिला स्वीकृति पत्र

प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने  पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये रिफार्म, परफार्म तथा ट्रान्सफार्म सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु बुधवार आज को जनपद के सभी आठ विकास खण्डों में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में  श्रम विभाग, सेवायोजन विभाग, कौशल विकास मिशन, युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग,  समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पोस्टरध्बैनर के साथ स्टाल लगाया गया तथा रटाल पर लाभकारी  योजनाओं के फार्म, पम्पलेट, पोस्टर आदि के द्वारा जन सामान्य को जागरूक किया गया।   कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मान पत्र, स्वीकृति पत्र, किटए उपकरण तथा हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही सभी विकास खण्डों पर सीएससी के माध्यम से १०० दिन किये गये कार्य दिवस के आधार पर मनरेगा श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अन्तर्गत श्रमिकों का नामांकन कराया गया। विकास खण्ड पिण्डरा में विधायक डाक्टर  अवधेश सिंह द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिक पुत्रध्पुत्रियों को ११ साइकिलों का वितरण किया गया। विकास खण्ड काशी विद्यापीठ में विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा श्रम विभाग से संचालित योजनाओं.चिकित्सा सहायता योजनाए कन्या विवाह योजनाए मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना से लाभान्वित श्रमिकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। सभी विकास खण्डों पर अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र  पत्र एवं कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्रद्ध एवं युवक मंगल दल किट आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड बड़ागॉव में हंसराज विश्वकर्मा ,केपी दूवे ,पवन सिंह एवं अरविन्द मिश्रा, डाक्टर  अवधेश सिंह  विधायक सुरेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह,  मनीष मीना ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट-खण्ड विकास अधिकारी काशीविद्यापीठ, सहायक श्रमायुक्त, के अध्यक्ष आरबी कुशवाहा, चोलापुर में अशोक तिवारी एवं कार्यक्रम प्रभारी अशोक कुमार  उपस्थित थे।  अतिथियों द्वारा सरकार की उपलब्धियों से जन सामान्य को अवगत कराया गया एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण.पत्र किट आदि का वितरण किया गया। सभी विकास खण्डों के सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एंव विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी, एवं गणमान्य व्यक्ति तथा श्रमिक आदि उपस्थित रहे।…उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर चिरईगाँव ब्लॉक में आयोजित श्मिशन श्रमिक कल्याण एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कोआपरेटिव यूनियन के डायरेक्टर रामप्रकाश दुबे ने लाभार्थियों को कौशल विभाग ,श्रम विभाग, महिला कल्याण विभाग , स्वास्थ्य विभाग , दिव्यांग जैन कल्याण विभाग एवं वृद्धा पेंशन के प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया।  इस दौरान श्रम विभाग के नोडल अधिकारी आरएस स्वर्णकार , भाजपा नेता राजेंद्र पांडेय ,अनिल मिश्र बबलू ,नीलेश दुबे ,कंचन गुप्ता ,मयंक चौबे ,गौरव सिंह सुनील सिंह उपस्थित रहे।