Post Views:
663
जम्मू, । श्रीनगर के मेसूमा इलाके में आतंकियों ने सोमवार दोपहर को अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के मेसूमा इलाके में आतंकियों ने वहां ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी। इसमें दो जवान घायल हो गए। इस हमले के उपरांत आतंकवादी वहां से भागने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों और पुलिस ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।