Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

सऊदी अरब के विदेश मंत्री अल सऊद और डॉ. एस जयशंकर के बीच हुई वार्ता


  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ अफगानिस्तान संकट समेत कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता के दौरान डॉ. एस जयशंकर ने कोरोना महामारी के दौरान भारतीय समुदाय को प्रदान किए गए समर्थन के लिए देश की सराहना करते हुए भारत से खाड़ी देशों की यात्रा पर प्रतिबंधों में और ढील देने का आह्वान किया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करने पर जोर दिया। बता दें कि अल सऊद तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे थे।

बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने दी अहम जानकारी
वहीं दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दोनों मंत्रियों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों और आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने अक्तूबर 2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षरित ‘रणनीतिक भागीदारी परिषद समझौते’ के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की। दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, संस्कृति, कांसुलर मुद्दों, स्वास्थ्य देखभाल और मानव संसाधन में अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए और कदमों पर चर्चा की। वहीं बैठक के बाद दोनों पक्षों ने समझौते के तहत हुई बैठकों और हासिल की गई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।