- नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 15,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी तथा एसबीआई के शेयरों में बढ़त तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद 20.04 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,120.09 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 29.20 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 15,699.45 अंक पर पहुंच गया।