Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव से पहले उन्‍नाव के कई नेताओं को क‍िया न‍िष्‍कासित


लखनऊ, । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव के दौरान पार्टी का विरोध करने वाले उन्‍नाव के कई बड़े नेताओं को निष्कासित कर दिया है।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर इन पर कार्रवाई की गई है।

निष्कासित क‍िए गए नेताओं में ब्‍लाक प्रमुख बीतेन्‍द्र यादव, ब्‍लाक प्रमुख ज्ञानेन्‍द्र सिंह, ब्‍लाक प्रमुख प्रत‍िन‍िध‍ि गंजमुरादाबाद व‍िवेक पटेल और अर्जुन द‍िवाकर ब्‍लाक प्रमुख प्रत‍िन‍िध‍ि बांगरमऊ को पार्टी व‍िरोधी गतिव‍िध‍ियों में शामिल रहने के कारण तत्‍काल प्रभाव से छह वर्ष के ल‍िए न‍िष्‍कास‍ित क‍िया जाता है।

बता दें क‍ि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों की नजर विधान परिषद यानी एमएलसी चुनाव पर है। प्रदेश की 36 विधान परिषद की सीटों पर नौ अप्रैल को मतदान होना है।

समाजवादी पार्टी ने कुछ द‍िन पहले भी उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में पार्टी का विरोध करने के आरोप में गाजीपुर के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कैलाश सिंह समेत चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।