Latest News महाराष्ट्र

सांसद नवनीत राणा की बेटी आरोही ने पढ़ी हनुमान चालीसा, मम्‍मी-पापा की रिहाई के लिए की प्रार्थना


मुंबई, । महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब सांसद नवनीत राणा की बेटी आरोही राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है। बता दे कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

अब नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया है। आरोही का कहना है कि मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही जेल से छोड़ दिया जाए इसलिए मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं।