News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra: सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत के खिलाफ दिल्ली पुलिस में की शिकायत,


नई दिल्ली, । महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से शिकायत की है। अस्थाना ने इसे मुंबई पुलिस आयुक्त को भेज दिया है और मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है।शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ यह शिकायत मंगलवार को मिली थी। उच्च स्तरीय विचार-विमर्श के बाद बुधवार को उसे मुंबई पुलिस को भेज दिया गया। शिकायत में सांसद राणा ने कहा है कि उनका नार्थ एवेन्यू इलाके में सरकारी आवास है। वह अनुसूचित जाति की हैं। 2014 में उन्होंने शिवसेना नेता के खिलाफ आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ा था। तभी से शिवसेना के कार्यकर्ता और नेता उन्हें धमकी दे रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं कि उन्होंने चुनाव के दौरान जाति प्रमाणपत्र के साथ फर्जीवाड़ा किया है। सांसद ने कहा कि शिवसेना के लोग उनके पीछे पड़े हैं, क्योंकि उनकी जाति चंभर है।

 

संजय राउत पर साधा निशाना

नवनीत राणा ने शिकायत में कहा कि 2019 में उन्होंने दोबारा चुनाव लड़ा और शिवसेना के खिलाफ जीत हासिल की। इसके बाद संजय राउत हर मंच पर उन्हें निशाना बनाने लगे। टीवी चैनलों पर उनके खिलाफ गलत बयानबाजी की। लिखा, ‘मुझे और मेरे पति को ‘बंटी और बबली’ कहा। मुझे और मेरे समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की गई। इसी माह 22 व 23 अप्रैल को जब मैं महाराष्ट्र के खार इलाके में अपने घर पर थी, राउत ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेरे घर भेजा। कार्यकर्ताओं ने न केवल मेरे घर के बाहर हंगामा किया, बल्कि मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। वे लोग एंबुलेंस भी लेकर लाए थे और मुझे घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया।