- भारत के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब रेलवे ने भी सुशील कुमार को एक बड़ा झटका दिया है। पहलवान सुशील कुमार को रेलवे ने नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। क्योंकि उनका नाम हत्या के मामले में नामजद है।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशील कुमार को उत्तर रेलवे में नौकरी से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ आपराधिक जांच चल रही है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता ने बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए सुशील कुमार को निलंबित किया जाएगा। उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है।
वहीं ओलंपिक विजेता सुशील कुमार उत्तरी रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के पद पर तैनात थे। इसके बाद साल 2015 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में उन्हें स्कूल स्तर पर खेलों के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी ओएसडी के तौर पर तैनात किया गया था।