Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सीएनजी और पीएनजी के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंचे, सामने आई प्रमुख वज‍ह


नई दिल्ली, । पेट्रोलियम मंत्रालय ने घरेलू क्षेत्रों (फील्ड) से शहरी गैस वितरकों (सीजीडी) के लिए प्राकृतिक गैस का नया आवंटन बंद कर दिया है। इससे सीएनजी और पीएनजी (पाइप के जरिये घरों में आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस) के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, मंत्रालय ने कहा है कि आवंटन रोका नहीं गया है और क्षेत्र को अधिक गैस देने से बिजली और उर्वरक जैसे क्षेत्रों के लिए आपूर्ति में कटौती करनी पड़ेगी। सरकार के इस कदम से नए शहरों में विस्तार के लिए दो लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं। सीएनजी के ऊंचे दामों ने वाहन ईंधन के इस सस्ते विकल्प की कीमत को पेट्रोल और डीजल के करीब ला दिया है। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए अपने वाहनों को स्वच्छ ईधन विकल्प में बदलना फायदेमंद नहीं रह गया है।

कैबिनेट के फैसले के बावजूद मांग के आधार की जा रही आपूर्ति

इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े तीन अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के शहरी गैस वितरण क्षेत्र को ‘बिना कटौती’ के प्राथमिकता के आधार पर 100 प्रतिशत गैस आपूर्ति के निर्णय के बावजूद क्षेत्र को आपूर्ति मार्च, 2021 की मांग के स्तर के आधार पर की जा रही है। इसके चलते शहरी गैस वितरण कंपनियों को ऊंची कीमत पर आयातित एलएनजी की खरीद करनी पड़ रही है जिससे गैस की कमी हो गई है और कीमतों में उछाल आया है।