पटना

सीएम नीतीश ने जयनगर में कमला नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया शुभारंभ


तीन सौ पच्चीस करोड़ की लागत से कमला तटबंध के पक्कीकरण व सडक़ का रिमोट से हुआ शिलान्यास

मधुबनी (आससे)। बिहार में सभी समुदायों को सम्मान दिया गया है। सीमावर्ती शहर जयनगर के डीबी कॉलेज मैदान में शुक्रवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कमला नदी पर निर्मित पुराने वीयर को अत्याधुनिक बराज निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में कहा। लगभग 405.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली महत्वाकांक्षी योजना कमला बाराज व 80 किलोमीटर कमला बलान बांया एवं दायां तटबंधों पर उच्चरण, सुदृढीकरण एवं सङक निर्माण कार्य का सभा स्थल से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कार्यारंभ किया।

मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जयनगर डीबी कॉलेज सभा स्थल पहुंचते ही कमला नदी बाराज निर्माण कार्य स्थल का जायजा लेने कङी सुरक्षा के बीच पहुंचे थे। जल संसाधन मंत्री संजय झा के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार हर तबके के लोगों के लिए काम कर रही है। हमारा काम आपका सेवा करना हमारा धर्म हैं। आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन हैं। मिथिलांचल एवं मधुबनी जिले के लोगों को सिंचाई का लाभ और बाढ़ से निजात मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बीते साल जब कमला नदी में आयी प्रलयकारी बाढ़ के कारण मधुबनी जिला बाढ़ से हजारों परिवार प्रभावित हुए थे। बाढ़ से प्रभावित और बाढ़ के कारणों को लेकर बीते साल कमला नदी का मैने जायजा लिया और स्थल से ही कमला नदी पर बाराज निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग को इस पर त्वरित काम करने का आदेश दिया गया था। चूंकि बाराज निर्माण ही बाढ़ समस्या का समाधान था। बाराज निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली और टेंडर भी हो चुका है आज से कार्य आरंभ हो जाएगा। बाराज निर्माण से सिंचाई को लाभ और बाढ़ से बचाव होगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय कुछ मंत्री और विधायकों ने स्थानीय कुछ मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया है। कमला पुल जाने के क्रम में शहर में प्रवेश करने के लिए रेलवे क्रासिंग के लिए ओवर ब्रीज निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है। जल्द ही कार्य योजना तैयार कर काम शुरू कर दिया जाएगा।

मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, पीएचईडी मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री शीला कुमारी, मधुबनी सांसद अशोक यादव, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, बाबूबरही विधायक मीना कामत, हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर, बिस्फी विधायक हरि भुषण ठाकुर बचौल,पूर्व मंत्री लक्षमेश्वर राय,एमएलसी घनश्याम ठाकुर,  पूर्व एमएलसी उदयकांत चौधरी, विनोद कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष संस्कृत बोर्ड भारती मेहता, जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत, जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, राज कुमार सिंह,राज्य सरकार से पुरस्कृत शिक्षक नागेंद्र यादव,मृणाल कांत सिंह, डा. नर्मदेश्वर झा हेम, फुलदेव यादव के अलावे मुख्यमंत्री सचिव चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश समेत अन्य मौजूद थें । मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों को जल संसाधन विभाग व जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा पाग दुपट्टा व माला के साथ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।