डमस्कस, सीरिया में सोमवार तड़के आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने सेना के जवानों से भरी एक बस को निशाना बनाया है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, इस धमाके में 13 लोग मारे गए हैं। मृतकों में ज्यादातर सेना के जवान हैं। इसके अलावा इस हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं।
बताया जा रहा है कि ये धमाका उत्तर सीरिया के रक्का में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमला आइएस आतंकियों ने किया है। हालांकि, किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बम धमाके की जांच की जा रही है। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मृतकों में 11 जवान और दो नागरिक हैं।